दिनांक १२.०१.२००९ को केंद्र सरकार के राजस्व विभाग के विभिन्न कर्मचारी / अधिकारी संघो की समन्वय समिति के तत्वाधान में केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग राजस्थान के समस्त कर्मचारी / अधिकारी संघो के पदाधिकारियो द्वारा संघो की सामूहिक मांगो के समर्थन में राजस्व भवन (Statue Circle) पर धरना दिया गया । संघो के कर्मचारी / अधिकारियो द्वारा लंच के दौरान मांगो के समर्थन में विरोध प्रदर्शन भी किया गया। विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य छटे वेतन आयोग की विसंगतियो / अधिकारियो को पदोंन्तियो में देरी तथा जिन मामलो में वेतन आयोग के स्पस्ट निर्देश जारी हो चुके हैं के क्रियान्वन में विभाग के द्वारा की जा रही देरी के मामलो पर विभागीय अधिकारियो का ध्यान आकृस्ठ कराना था । उपरोक्त धरना / प्रदर्शन में अधिक्षक़ , निरीक्षक़ तथा सिपाही संघो ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment